Home Sliderदेशनई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट : मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर को फ्लैट की कीमत लौटाए पार्श्वनाथ बिल्डर

नई दिल्ली, 04 सितम्बर : सुप्रीम कोर्ट ने गुड़गांव के पार्श्वनाथ एग्जॉटिका में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर को फ्लैट देने के मामले की सुनवाई करते हुए पार्श्वनाथ बिल्डर को आदेश दिया है कि वे राठौर के पैसे लौटाए। जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया।

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सुप्रीम कोर्ट से शिकायत की थी कि उन्हें जो फ्लैट आवंटित किया गया है वह रहने लायक नहीं है। उसमें पार्किंग की सुविधा नहीं है।

पहले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राठौर से पूछा था कि आपको फ्लैट चाहिए या पैसा। तो राठौर ने कहा कि हमें पैसा नहीं फ्लैट चाहिए। हमें जल्द से जल्द फ्लैट दिलवाया जाए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दो वकीलों की एक टीम बनाई थी जो मौके पर जाकर शिकायतों पर गौर करेगी कि उन्हें जो फ्लैट देने का वादा किया गया था वैसा मिला है कि नहीं। इसी के आधार पर यह फैसला किया गया है|

Related Articles

Back to top button
Close