खबरेबिहारराज्य

सोनपुर मेले में पहुंचे अनंत सिंह, इस साल भी रेस में दौड़ेगा उनका घोड़ा

पटना, सनाउल हक़ चंचल-

सोनपुर मेले की शुरुआत होते ही वहां की रौनक बढ़ जाती है. यहां विश्व प्रसिद्ध पशु मेला लगता है. इस मेले में घोड़े आकर्षण का केंद्र होते हैं. दूर दूर से लोग यहां आते हैं और खरीद फरोख्त करते हैं. यहां मेले में कई तरह का आयोजन होता है. इसमें घुड़दौड़ प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण होता है.

7c56ad5a-602c-4214-90e0-6efdb66c16db

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह अपने घोड़े के साथ मेले में पहुंचे. अनंत सिंह अपने घोड़े को विशेष तौर पर इस मेला में सजा कर लाते हैं और यहां होने वाली घुड़दौड़ प्रतियोगिता में इसे शामिल करते हैं. विधायक अनंत सिंह को घोड़ा प्रेम किसी से छुपा नहीं है. लाइव सिटीज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को पशुओं से प्रेम करना चाहिए. मेला में उन्हें जो भी घोड़ा पसंद आता है, वो उसे खरीद लेते हैं.

60d43f7b-667c-4954-ae8f-1785a67b3f11

बता दें कि गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने इसकी विधिवत शुरुआत कर दी. उन्होंने कहा कि यह मेला बिहार ही नहीं, पूरे देश का गौरव है. मेले में किसी प्रकार की कोई दिक्कत किसी को नहीं होगी. बता दें कि मेले में लोगों की सुरक्षा को लेकर 19 अस्थायी थाने बनाए गये हैं. वहीं 600 पुलिस अफसर व 1100 पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.

खास बात कि इस बार मेला के लिए सोनपुर एप भी बनाया गया है. उद्घाटन समारोह में सुशील मोदी के साथ राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, महाराजगंज के सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय विधायक रामानुज प्रसाद आदि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने की.

70cb559f-6530-4f41-8036-5bcad791e347

मेले के शुभारंभ के मौके पर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने प्रस्तुति दिया. इस साल राज्य पर्यटन विभाग ने सुविधा मुहैया कराने के लिए विशेष टूर पैकेज की घोषणा की है.

Related Articles

Back to top button
Close