Home Sliderखबरेदेशराज्य

असम में एक और कोरोना पॉजटिव मरीज की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 30

गुवाहाटी । असम में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की सोमवार सुबह पुष्टि हुई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 30 हो गई है, जिसमें एक मरीज की मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी असम के स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने सोमवार सुबह ट्वीट कर दी है।

डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने बताया है कि धुबरी जिला में पाया गया है। मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात में पिछले दिनों शामिल हुआ था। इस तरह राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है।

जिलेवार मरीजों की संख्या- जोरहाट में 08, कामरूप (मेट्रो) 05, नलबारी 03, ग्वालपारा 03, धुबरी 03, कछार 02, दक्षिण सालमारा-मानकचार 01, मोरीगांव 01, लखीमपुर 01, कामरूप 01, हैलाकांदी 01 व गोलाघाट में 01 मरीज का इलाज चल रहा है। हैलाकांदी के मरीज की मौत हो चुकी है।

असम के अलावा पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में मणिपुर में दो मरीजों में एक स्वस्थ हो चुका है। त्रिपुरा में दो, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक-एक मामले सामने आए हैं। हालांकि मेघालय में अभी तक कोरोना संक्रमित कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close