Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

फ्लामेंगो ने जीता रियो डी जनेरियो फुटबॉल कप का खिताब

रियो डी जनेरियो। फ्लामेंगो ने दूसरे चरण के मैच में फ्लूमिनेंसे को 1-0 से हरा रियो डी जनेरियो फुटबॉल कप का खिताब जीत लिया है। इस मैच का एकमात्र गोल अतिरिक्त समय (94वें मिनट) में वितिंहो ने किया।

मारकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद फ्लामेंगो ने दोनों चरणों के मैच के कुल स्कोर को मिलाकर 3-1 से फ्लूमिनेंसे को हराकर खिताब अपने नाम किया।

फ्लामेंगो ने बीते 18 महीने में ब्राजीलियन फुटबाल पर अपना दबदबा दिखाते हुए रियो राज्य लीग खिताब, ब्राजीलियन सेरी-ए चैम्पियनशिप और कोपा लिर्बेटार्डोरेस का खिताब भी अपने नाम किया है।

जून में रियो स्टेट लीग की शुरुआत हुई थी और यह दक्षिण अमेरिका में कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से बंद पड़े खेल की शुरुआत थी। वहीं ब्राजीलियन सेरी-ए का अगला सीजन नौ अगस्त से शुरू होगा, जो अपने तय समय से तीन महीने पीछे है। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close