Home Sliderखबरेबिज़नेस

सोना 50,000 के पार चांदी भी 60,000 पहुंचा

नई दिल्ली। दोनों कीमती धातुओं में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी है। बुधवार को सोना जहां 50,000 के पार हो गया वहीं चांदी भी 60000 के करीब पहुंच गया।

एमसीएक्स पर आज अगस्त गोल्ड फ्यूचर का रेट 1 फीसदी बढ़कर 50,010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। भारत में पहली बार सोने का भाव 50,000 के पार पहुंचा है। मंगलवार को सोने का भाव 1 फीसदी यानी करीब 500 रुपये बढ़ा था। चांदी की कीमतों में भी लगातार तेजी जारी है। एमसीएक्स पर सितंबर सिल्वर फ्यूचर 4 फीसदी बढ़कर 59,635 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। एक दिन पहले मंगलवार को चांदी की कीमतें 6 फीसदी यानी करीब 3,400 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी थी।

वैश्विक बाजार पर नजर डालें तो स्पॉट गोल्ड प्राइस 1.3 फीसदी बढ़कर 1865.81 डॉलर प्रति औंस हो गया है। यह पिछले 9 साल में सबसे ज्यादा है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से डॉलर कमजोर हुआ है और मेटल की कीमतों में तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में सिल्वर का स्पॉट प्राइस 7.2 फीसदी बढ़कर $22.8366 प्रति औंस हो गया है। यह 2013 के बाद सबसे उच्चतम स्तर है। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close