खबरेस्पोर्ट्स

ICC महिला विश्वकप: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 114 रनों से हराया.

Sports.नई दिल्ली, 07 फरवरी = आईसीसी महिला विश्वकप क्वालीफायर मैच में मंगलवार को भारतीय टीम ने श्रीलंका को 114 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत को 2 अंक मिल गए।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देविका वैद्य के 89, कप्तान मिताली राज के नाबाद 70, दीप्ति शर्मा के 54 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से हासिनी परेरा ने सर्वाधिक 34, चमारी अट्टापट्टू ने 30 और इशानी कौशल्या ने 26 रन बनाए। भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ और एकता बिष्ट ने 2-2 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया।

आगे पढ़े : चोटिल मिश्रा की जगह कुलदीप यादव भारतीय टीम में

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और मात्र 9 रन पर मोना मेसराम उडेसिका प्रबोधनी की गेंद पर 6 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गईं। इसके बाद देविका और दीप्ति ने संभलकर खेलना शुरू किया। दीप्ति अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 54 रन बनाकर 132 के कुल स्कोर पर प्रियदर्शनी फर्नानंडो की गेंद पर हासिनी परेरा को कैच देकर चलती बनीं। दीप्ति और देविका के बीच 123 रनों की साझेदारी हुई। प्रबोधनी ने 181 के कुल स्कोर पर देविका को फर्नानंडो के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। देविका ने 89 रन बनाए। 244 के कुल स्कोर पर हरमनप्रीत कौर के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। हरमनप्रीत ने 20 रन बनाए। कप्तान मिताली 70 रन बनाकर नाबाद रहीं।

Related Articles

Back to top button
Close