Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

भारत में कोरोना से 109 लोगों की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4067 हुई

नई दिल्‍ली । कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4067 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3666 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 291 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। पिछले 12 घंटे में 490 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

भोपाल में कोरोना वायरस से पहली मौत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से पहले मरीज की मौत हुई है। भोपाल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि बीती रात 62 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के दम तोड़ने के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 15 पर पहुंच गई है।

रविवार (5 अप्रैल) को भोपाल में कोरोना वायरस के 23 नये संक्रमितों सहित प्रदेश में 36 नए मामले आने के बाद प्रदेश में अभी तक कुल 215 मरीज कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं। यह पहला मामला है जब भोपाल में 24 घंटे में 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसारी मध्य प्रदेश में अब तक कुल 215 लोग कोरोना वायरस की महामारी से संक्रमित पाये गये हैं।

राजस्थान में संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत
राजस्थान के कोटा शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की रविवार देर रात मौत हो गयी। इस व्यक्ति ने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी। इस बीच, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 274 हो गयी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोटा के एमबीएस अस्पताल में 60 वर्षीय एक व्यक्ति को निमोनिया, बुखार एवं खांसी की शिकायत के साथ भर्ती करवाया गया था। वह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और रात 11 बजे उसकी मौत हो गयी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close