खबरेस्पोर्ट्स

IPL 2018 : इस वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब भी जा सकती हैं प्ले-ऑफ़ में

मुंबई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 10 विकेटों से जीत दर्ज कर प्ले-ऑफ़ में जाने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। उनके फिलहाल 10 अंक हैं और 2 मैच बाकी है। अंक तालिका में भी आरसीबी सातवं नम्बर पर है। बचे हुए दोनों मैच जीतने पर अंतिम चार में प्रवेश के अवसर आ सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमों ने पहले ही शुरूआती 2 स्थानों पर कब्जा जमा लिया है। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बाहर हो चुकी है इसलिए मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में है। पंजाब, कोलकाता और राजस्थान के 12-12 अंक है वहीँ मुंबई और बैंगलोर के 10-10 अंक है।

आरसीबी के दो मुकाबले बाकी है और उन्हें हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ इन मैचों को हर हाल में जीतना है। अगर आरसीबी जीत जाती है तो तीसरे और चौथे स्थान के लिए दावा करेगी लेकिन कैसे? यह हम आपको बताते हैं। तीन टीमों के 12 अंक है और उनके 2-2 मुकाबले बाकी है। इन मुकाबलों में हर टीम के एक-एक मैच हारने से आरसीबी को फायदा होगा। इससे आरसीबी अपने मैच जीतकर 14 अंकों के साथ नेट रनरेट के हिसाब से अंतिम 4 में जा सकती है।

अगर सोमवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम कोलकाता से हार जाती है, तो आरसीबी का उनके साथ होने वाला मैच क्वार्टरफाइनल की तरह होगा। इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम अगर पंजाब को हरा देती है, तो आरसीबी का रास्ता और अधिक राफ हो जाएगा। अगर आरसीबी अपने दोनों मैचों में से एक हार जाती है, तो किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स को दोनों मैचों में पराजय मिलने पर आरसीबी आगे जा सकती है। 

केकेआर के 16 अंक होने के बाद बाकी सभी चारों टीमों के 12 अंक रहते हैं, तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम आगे जाएगी। इसके लिए कोहली की टीम को शानदार नेट रन रेट रखने की जरूरत होगी।

Related Articles

Back to top button
Close