खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिला – चौथे दिन भी जारी रहा स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल , स्वास्थ्य मंत्रियो के साथ मीटिंग में नहीं निकला हल

पालघर ( नीता चवरे ) : अपनी जान पर खेलकर कोरोना संक्रमण को रोकने और संक्रमण से ग्रस्त मरीजो का इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का अपनी बिभिन्न मांगो को लेकर चौथे दिन भी ‘’महारष्ट्र राज्य जिला परिषद आरोग्य सेवा कर्मचारी संघटना’’ के बैनर तले पालघर जिले में व राज्य में रिपोर्टिंग बंद हड़ताल जारी रहा.

स्वास्थ्य मंत्रियो के साथ मीटिंग में नहीं निकला हल……

पिछले चार दिनों से चल रहे रिपोर्टिंग बंद हड़ताल को लेकर ‘’महारष्ट्र राज्य जिला परिषद आरोग्य सेवा कर्मचारी संघटना’’’ के लोगो से स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और सार्वजानिक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्र पाटिल यड्रावकर के साथ मीटिंग होने के बाद भी कोई हल नहीं निकला जिसके कारण चौथे दिन भी कर्मियों का हड़ताल जारी रहा .

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा हड़ताल…. 

‘’महारष्ट्र राज्य जिला परिषद आरोग्य सेवा कर्मचारी संघटना’’ के मुख्य सचिव बालाजी सातपुते ने कहा की इस कोरोना संक्रमण के संकट में हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी अपने जान पर खेल कर संक्रमण को रोकने व इससे ग्रसित मरीजो का इलाज व देखभाल करने में जुटे है .

वही हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी की कुछ मांगे है, जैसे पुराने भर्ती के नियम को बदला जाय , वर्ग तिन के स्वास्थ्य कर्मचारियों के खाली पदों को तुरंत भरा जाय , सुधारित टीए और डीए तुरंत दिया जाय ,पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाय , जि.प.के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर तनख्वाह दिया,उपकेन्द्र स्तरीय मदतनिस को कम से कम 10 हजार वेतन दिया जाये ऐसी बिभिन्न मांगो को लेकर पालघर जिला समेत पुरे राज्य में करीब 40 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी काम बंद हड़ताल करने के वजाय रिपोटिंग बंद हड़ताल कर रहे ताकि इस हड़ताल के साथ साथ वह मरीजो की भी देख भाल कर सके . और जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा .

Related Articles

Back to top button
Close