खबरेस्पोर्ट्स

PHF ने नरिंदर बत्रा को पाकिस्तान आने का दिया निमंत्रण

कराची, 28 दिसम्बर (हि.स.)। पाकिस्तानी हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को अगले महीने कराची और लाहौर आने का निमंत्रण दिया है।

पीएचएफ सचिव शाहबाज अहमद ने गुरुवार को कहा, ” अंतरराष्ट्रीय एकादश और पाकिस्तान एकादश के बीच खेले जाने वाले मैचों को देखने के लिए हम विभिन्न हॉकी महासंघों के प्रमुखों को आमंत्रित कर रहे हैं और हमने एफआईएच अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को पाकिस्तान का दौरा करने के लिए एक विशेष निमंत्रण दिया है।”

उन्होंने कहा कि यदि एफआईएच अध्यक्ष पाकिस्तान आए तो देश में हॉकी को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि वह भारत के हैं और हॉकी इंडिया का भी नेतृत्व कर चुके हैं। 

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय एकादश की टीम 18 जनवरी को कराची पहुंचेगी और पाकिस्तान एकादश के खिलाफ मैच खेलेगी। इसके बाद 21 जनवरी को लाहौर में इन दोनों टीमों के बीच एक और मैच खेला जाएगा। 

Related Articles

Back to top button
Close