Home Sliderखबरेदेशबिज़नेस

थोक महंगाई दर में गिरावट, अप्रैल महीने में खाने-पीने की चीजें रहीं सस्ती

नई दिल्‍ली। महंगाई के र्मोचे पर राहत भरी खबर है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई के आंकड़े जारी किए गए। सरकार ने बताया कि कोरोना-19 की महामारी और देशव्‍यापी लॉकडाउन की वजह से आंकड़ों का पूरी तरह से संग्रहण नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि महंगाई दर के लिए आंकड़े प्रति सप्ताह जुटाए जाते हैं।

थोक महंगई के जो आंकड़े गुरुवार को जारी किए गए उसके मुताबिक ईंधन, ऊर्जा और खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी की वजह से अप्रैल में थोक महंगाई दर 0.79 फीसदी रही। लेकिन, मार्च में यह आंकड़ा 3.72 फीसदी था। वहीं, अप्रैल महीने में फ्यूल और पावर बास्केट में 10.12 फीसदी की कमी आई है, जो पिछले महीने 1.76 फीसदी थी।

सरकार ने जो सीमित आंकड़ें थोक महंगाई के जारी किए हैं, उसके मुताबिक फलों की कीमतों में 1.69 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, अप्रैल में प्राथमिक वस्तुओं की थोक महंगाई दर 0.79 फीसदी रही है, जबकि ईंधन और ऊर्जा की कीमतों में 10.20 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि, आलोच्य माह में मोटे अनाज की थोक कीमतों में 2.74 फीसदी, धान में 1.40 फीसदी, गेहूं में 7.26 फीसदी, दाल 12.31 फीसदी, साग-सब्जी 2.22 फीसदी, आलू 69.40 फीसदी, प्याज 73.52 फीसदी और अंडा, मांस और मछली की कीमत में 5.87 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close