खबरेपश्चिम बंगाल

कड़कड़ाती ठंड के बावजूद गंगासागर में 16 लाख लोगों ने किया पुण्य स्नान.

कोलकाता, 15 जनवरी = हिन्दुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गंगासागर में इस बार पाप मुक्ति व मोक्ष प्राप्ति के उद्देश्य से डुबकी लगाने वालों की संख्या 16 लाख के करीब पहुंच गई। गंगा और सागर के संगम स्थल पर पुण्य स्नान का सिलसिला शनिवार तड़के से ही शुरू हो गया जो पूरे दिन चलता रहा। शनिवार को दिन का उजाला निकलने के साथ ही मेला प्रांगन में हर तरफ जनसैलाब नज़र आने लगा था। झुंडों की शक्ल में लोग स्नान के लिए दिन भर गंगा में उतरते रहे।

भारत के विभिन्न इलाकों से सपरिवार आए श्रद्धालु स्नान के बाद काफी प्रसन्नचित्त दिखे। कुछ लोगों ने बताया कि वे ‘सारे तीरथ बार-बार, गंगासागर एक बार‘ वाली उक्ति बचपन से सुनते आ रहे थे। इसी वजह से उनके मन में इस मेले में आने की इच्छा लंबे समय से थी, जो अब जा के पूरी हुई। श्रद्धालुओं की भीड़ में साधु संतों के दल अलग ही नजारा पेश कर रहे थे। खास तौर पर नागा संत लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। जय गंगे और हर-हर महादेव के नारों से मेला परिसर व कपिल मुनि मंदिर प्रांगण गुंजायमान होता रहा। शनिवार शाम साढ़े चार बजे के करीब मेला परिसर में बने एक पुलिस कैम्प में आग लगने की घटना से कुछ देर के लिये लोगों में बेचैनी देखी गई लेकिन आग नियंत्रित हो जाने से जल्द ही सब कुछ सामान्य हो गया।

कड़कड़ाती ठंड के बावजूद पुण्य स्नान के बाद श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिये घंटों तक कतारों में खड़े दिखे। दर्शन का सिलसिला शनिवार देर रात तक चलता रहा। गंगासागर का महाआयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने से प्रशासन के अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली। रविवार सुबह से मेले में आये श्रद्धालुओं की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया।

Related Articles

Back to top button
Close