खबरेदेशनई दिल्ली

जल्द ही देश के अन्य हवाईअड्डे भी होंगे कैट-3 तकनीक से लैस.

National. नई दिल्ली, 04 फरवरी= एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जल्द ही देश के अन्य हवाई अड्डों को कैट-3 तकनीक से लैस करने जा रहा है ताकि धुंध या अन्य कारण से कम दृष्यता की हालत में भी विमान को उतरने या उड़ान भरने में दिक्कत न हो। वर्तमान में देश के 125 एयरपोर्ट एएआई के अंतर्गत आते हैं। दिल्ली हवाईअड्डे पर यह तकनीक पहले से ही उपलब्ध है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्र के अनुसार कैट-3 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम एयरलाइनों को बेहद कम दृश्यता की स्थिति में भी काम करने में सक्षम बनता है। उत्तर भारत, विशेष रूप से पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सर्दियों के महीनों के दौरान दृश्यता की स्थिति काफी खराब हो जाती है। अभी तक यह सिस्टम केवल दिल्ली के हवाई अड्डे पर ही था। अब जयपुर और लखनऊ एयरपोर्ट में भी यह तकनीक अपना ली गई है।

Related Articles

Back to top button
Close