उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

जीएसटी के खिलाफ उबले व्यापारी, विश्वेश्वरगंज में जमकर प्रदर्शन

वाराणसी, 31 मई = केन्द्र सरकार के लाख प्रयास के बावजूद प्रस्तावित गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा। बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अगुवाई में पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विश्वेश्वरगंज में जुटे व्यापारियों ने प्रस्तावित जीएसटी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार जीएसटी लाकर व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही है। इस कानून के लागू होने से व्यापारियों को बेहद नुकसान होगा। जीएसटी के तहत जेल जाने के प्रावधान पर बरसते हुए व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस काले कानून को सरकार तत्काल खत्म करे। जीएसटी में मौजूदा शर्तों का व्यापारियों के लिए पूरा कर पाना संभव नहीं है।

सहारनपुर जातीय हिंसा मामले में न्यायिक जांच की मांग, राजधानी में प्रदर्शन

जीएसटी में रिफंड पर ब्याज देने की उचित व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करे, खामियों को दूर करके ही जीएसटी लागू करे। प्रदर्शन में मुकेश जायसवाल, मो.जुबैर, नन्दकुमार आ

Related Articles

Back to top button
Close