Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर जिला : वाडा, जव्हार नगर परिषद् पर शिवसेना , दहानू नगर परिषद पर बीजेपी का कब्ज़ा ,मंत्री विष्णु सावरा की बेटी निशा सावरा चुनाव हारी

केशव भूमि नेटवर्क , पालघर जिला  ( 18 दिसंबर ) : सोमवार को मुंबई से सटे  पालघर जिला के दहानू ,वाडा, जव्हार नगर परिषद् के चुनाव परिणाम घोषित किये गए .जिसमे दहानू नगर परिषद से बीजेपी के भारत राजपूत , जव्हार नगर परिषद से शिवसेना के चंद्रकांत पटेल, वाडा से शिवसेना की गीतांजलि कोलेकर ने नगराध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, वही वाडा नगर पंचायत में महाराष्ट्र के आदिवासी विकास कैबनेट मंत्री विष्णु सावरा  की बेटी निशा सावरा अपने घर में ही चुनाव हार गई.जो बीजेपी के मंत्री विष्णु सावरा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है .

बता दे कि 17 दिसम्बर दिन रविवार को दहानू , जव्हार नगर परिषद् व वाडा नगर पंचायत में चुनाव हुआ था .सोमवार को गुजरात विधान सभा चुनाव परिणाम के साथ –साथ  इन नगर परिषद के भी चुनाव परिणाम घोषित हुए .परिणाम आने बाद बीजेपी ने दहानू नगर परिषद पर और शिवसेना ने जव्हार नगर परिषद व वाडा नगर पंचायत अपना कब्ज़ा जमा लिया .जो इस प्रकार है ….

वाडा नगर पंचायत – परिणाम 

Vada chunav 2017 result

वाडा नगर पंचायत नगराध्यक्ष पद जीती शिवसेना की गीतांजलि कोलेकर
वाडा नगर पंचायत नगराध्यक्ष
पद जीती शिवसेना की गीतांजलि कोलेकर

बाते दे की वाडा में पहली बार नगर पंचायत का चुनाव हुआ है . इसके पहले वाडा में ग्रामपंचायत का राज था . इस

वाडा नगर पंचायत नगराध्यक्ष पद हारी बीजेपी के मंत्री विष्णु सावरा की बेटी निशा विष्णु सावरा
वाडा नगर पंचायत नगराध्यक्ष पद हारी बीजेपी के मंत्री विष्णु सावरा की बेटी निशा विष्णु सावरा

चुनाव में बीजेपी ,शिवसेना ,बविआ ,RPI ,कांग्रेस ,एनसीपी व अन्य पार्टियों से विभिन्न उम्मीदवारों ने अपनी अपनी किस्मत अजमाया था , जिसमे शिवसेना से नगराध्यक्ष का पद गीतांजली गजानन कोलेकर , प्रभाग क्र ४ नयना चौधरी, प्रभाग क्र ७- संदीप गणोरे ,प्रभाग क्र ८ – शुभांगी धानवा ,प्रभाग क्र ११  जागृती काळण, प्रभाग क्र १३ उर्मिला पाटील, प्रभाग क्र १६ वर्षा गोळे, बीजेपी से प्रभाग क्र १ – रामचंद्र भोईर ,प्रभाग क्र २ अरुण खुलात, प्रभाग क्र ३ वैभव भोपतराव, प्रभाग क्र ५ अंजनी पाटील, प्रभाग क्र ६ रिमा गंधे , प्रभाग क्र १० मनिष देहेरकर , प्रभाग क्र ९ से बविआ वासिम शेख , प्रभाग क्र १४ से रिपाई/बविआ  राम जाधव , प्रभाग क्र १२ से काँग्रेस की भारती सपाटे , प्रभाग क्र १५ विशाखा पाटील, प्रभाग क्र १७ से राष्ट्रवादी काँग्रेस की सुचिता पाटील ने चुनाव में जीत हासिल की  है . जबकी विष्णु सावरा की बेटी  निशा सावर शिवसेना की गीतांजली गजानन कोलेकर के सामने चुनाव हार गयी है .

हालांकि की 17 सिटो वाली वाडा नगरपंचायत में  नगर सेवक पद के लिए 79 लोगो ने और नगराध्यक्ष पद के लिए 5 लोगो उम्मीदवारों ने अपनी अपनी किस्मत अजमाया था .

 जव्हार नगरपरिषद – परिणाम 

javhar chunav 2017 result

जव्हार नगरपरिषद नगराध्यक्ष पद जीते शिवसेना के चंद्रकांत (भिकू) पटेल
जव्हार नगरपरिषद नगराध्यक्ष
पद जीते शिवसेना के चंद्रकांत (भिकू) पटेल

जव्हार नगर परिषद् में एनसीपी का कब्जा था जिसे शिवसेना ने छीन लिया है . जबकी एनसीपी के साथ साथ यहा बीजेपी को भी एक बड़ा झटका लगा है. जव्हार बीजेपी के मंत्री विष्णु सावरा का मतदार संघ है लेकिन बीजेपी को जिस प्रकार यहा हार का सामना करना पड़ा है उसे देखते हुए अब यह अटकले लगने लगी है की 2019 बिधान सभा चुनाव में विष्णु सावरा को झटका लग सकता है .

17 सिट नगर सेवक वाली जव्हार नगर परिषद में बीजेपी ,शिवसेना ,एनसीपी ,कांग्रेस व अन्य पार्टियों से नगर सेवक पद के लिए 66 और नगराध्यक्ष पद के लिए 5 लोगो ने अपना अपना किस्मत अजमाया था . जिसमे शिवसेना के चन्द्रकांत पाटिल ने बीजेपी के उम्मीदवार भरत पाटिल को हराकर नगराध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है .वही नगरसेवक पद पर शिवसेना ने 9 ,बीजेपी 1 ,एनसीपी 6 ,जव्हार प्रतिष्ठान ने एक सिट पर जित हासिल किया है जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला .

जव्हार नगर परिषद में विजयी उमेदवार…..

शिवसेना के नगरध्यक्ष चंद्रकांत (भिकू)पटेल  (1768 वोट मिले )शिवसेना से जीते नगर सेवक पद के उम्मीदवार राजपूत पद्मा गणेश, मिले (वोट 301) माळगावी संकेत अशोक मिले वोट (285 वोट मिले)सोनावणे स्वाती अजय ( 262 वोट मिले) अहिरे संगीता नंदकिशोर (243 वोट मिले ) चव्हाण सुनीता परशुराम (284 वोट मिले) औसरकर अमोल मधुकर(425 वोट मिले) चव्हाण जयश्री रवी ( 306 वोट मिले) भोये विनोद बालु ( 506 वोट मिले ) तामोरे हर्षदा कपील ( 528 वोट मिले ) राष्ट्रवादी कांग्रेस से लुलनिया रहीम करीम ( 259 वोट मिले ) अहिरे विशाखा भीमराव ( 232 वोट मिले ) अहिरे विशाखा भीमराव ( 232 वोट मिले) कांगणे दीपक मारुती ( 524 वोट मिले ) कुवरा कमल कामळकर (422 वोट मिले ) अभ्यंकर वैभव श्रीकांत ( 254 वोट मिले ) मनियार रश्मीन रियाज ( 492 वोट मिले ) बीजेपी से उदावंत कुणाल ( 254 वोट मिले ) अपक्ष – वाघमारे यतीन काशीनाथ (259 वोट मिले )

दहानू नगर परिषद-परिणाम 

dahanu chuva 2017 result

दहानू नगरपरिषद नगराध्यक्ष पद जीते बीजेपी के भरत राजपूत
दहानू नगरपरिषद नगराध्यक्ष
पद जीते बीजेपी के भरत राजपूत

दहानू नगर परिषद में भी काफी सालो से एनसीपी का कब्जा था जिसे बीजेपी ने छीन कर अपना कब्ज़ा जमा लिया हैं .

25 सीटो वाली दहानू नगर परिषद में नगरसेवक पद के लिए अलग अलग पार्टियों से 109 उम्मीदवारों ने और नगराअध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने अपनी अपनी किस्मत को अजमाया था , जिसमे बीजेपी के नगराध्यक्ष उम्मीदवार भरत राजपूत ने एनसीपी के उम्मीदवार मिहीर शहा को हरा कर इस पद पर कब्जा कर लिया . जबकि 25 सिट नगर सेवक पद पर बीजेपी ने 15 ,एनसीपी ने 8 ,शिवसेना ने 2 सिट पर जीत हासिल की है .

इस चुनाव में बीजेपी के नगराध्यक्ष पद के  उम्मीदवार भरत राजपूत को 8850 ,एनसीपी के मिहीर शहा को 5941,शिवसेना के संतोष शेट्टी को 3048 ,बीजेपी के बागी निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. अमित नाहर को 4076 ,कांग्रेस के अशोक माली को 740 वोट मिले है .

आगे पढ़े : जातिवाद, वंशवाद के खिलाफ भाजपा को मिला जनादेश: अमित शाह

 

Related Articles

Back to top button
Close