Home Sliderदेशनई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट का यादव सिंह मामले में ईडी को दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश

नई दिल्ली, 31 अगस्त : नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर रहे और करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी यादव सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

लखनऊ जेल में बंद यादव सिंह के खिलाफ कई घोटालों के अलावा मनी लांड्रिंग का केस भी दर्ज किया गया है। यादव सिंह पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे का चीफ इंजीनियर रहते हुए गैरकानूनी तरीके से इलेक्ट्रिक केबल का टेंडर देने का आरोप है। इसी मामले में 8 अक्टूबर, 2015 को लखनऊ में ईडी ने भी यादव सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू की थी। 27 फरवरी, 2017 को इस मामले में यादव सिंह को जेल भेजा गया। 

Related Articles

Back to top button
Close