Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य
पालघर जिला के बोईसर तारापुर midc में ब्लास्ट ,2 की मौत 4 ज़ख्मी
पालघर : पालघर जिला के बोईसर तारापुर midc में जखारिया लिमिटेड कंपनी में अचानक ब्लास्ट होने से कई किलोमीटर का इलाका दहल उठा . बताया जा रहा है कि इस बलास्ट में 2 कामगारों की मौत हो गई और 4 कामगार जख्मी हो गए हैं. जिसमें से एक कामगार शव को बरामद कर लिया गया है,और एक कामगार अभी भी लापता है।घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल भर्ती करवाया गया हैं.
देखे विडियो ……
बताया जा रहा की सुबह करीब 6 बजे के आस पास जखारिया लिमिटेड कंपनी के बॉयलर फटने से यह धमाका हुवा . घटना के बाद पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने घंटो की मस्कट के बाद आग पर काबू पाया .