Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

अखिलेश ने दिया इस्तीफ़ा, कार्यवाहक सीएम के रूप में करेंगे कार्य .

Uttar Pradesh.लखनऊ, 11 मार्च = उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से शनिवार को राजभवन में प्रदेश की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भेंट कर मुख्यमंत्री पद से अपना त्याग पत्र प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री के त्याग पत्र को स्वीकार करते हुये राज्यपाल ने नये मुख्यमंत्री की व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के नाते कार्य करने के लिये कहा, जिसे अखिलेश यादव ने स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके अनुभव से उन्हें सीखने को बहुत कुछ मिला है।

ये भी पढ़े : अखिलेश ने किया माया के बयान का समर्थन.

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने निर्वाचित सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सकारात्मक जनादेश देकर नयी सरकार चुनने का मार्ग प्रशस्त किया है। जितना अधिक समर्थन, अधिक शक्ति, उतनी ही जिम्मेदारी भी अधिक होती है। राज्यपाल ने कहा कि ‘‘मैं उत्तर प्रदेश की जनता को भी बधाई देते हुये अपेक्षा रखता हूँ कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सबका सपना पूरा करने के लिये नयी सरकार प्रयास करेगी।

Related Articles

Back to top button
Close