खबरेविदेश

अमेरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध

वाशिंगटन, 03 फरवरी=  अमेरिका ने हाल ही में ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के लिए 13 लोगों और दर्जन भर कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस बात की घोषणा शुक्रवार को की गई।

अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि ईरान द्वारा आतंकवाद को लगातार दिए जा रहे समर्थन और उसके बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के कारण खाड़ी क्षेत्र समेत पूरी दुनिया के लिए खतरा पैदा हो गया है। हाल ही में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि ईरान आग से खेल रहा है। मुझे पता नहीं कि कैसे राष्ट्रपति ओबामा उनके प्रति नरम रहे। जो भी हो, मैं ऐसा नहीं।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने इसी हफ्ते ईरान के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने का संकेत देते हुए कहा था कि अमेरिकी प्रशासन ईरान के मिसाइल प्रशिक्षण और यमन में शिया विद्रोहियों को मदद देने के मसलों को गंभीरता से ले रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close