खबरेविदेश

अमेरिकी एमओएबी से अफगानिस्तान में IS के 90 लड़ाके मारे गए

काबुल, 15 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के गैर परमाणु सबसे शक्तिशाली बम हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 90 लड़ाके मारे गए हैं। इस बॉम्ब को ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ (एमओएबी) के नाम से जाना जाता है जिसे गत गुरुवार की शाम अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में गिराया गया था।

बीबीसी के अनुसार, अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के तहत अचिन के एक क्षेत्रीय गवर्नर इस्माइल शिनवारी ने जिहादियों की मौत की पुष्टि की है। अमेरिका ने पहली बार इस बम का इस्तेमाल आईएस के खिलाफ किया है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को किए गए इस हमले में सुरंगों और गुफाओं का एक नेटवर्क ध्वस्त हो गया है जो करीब 300 मीटर के दायरे में फैला हुआ था।

उ. कोरिया ने अमेरिका को दी परमाणु हमले की चेतावनी

उधर, इस्लामिक स्टेट की समर्थक एजेंसी ‘अमाक’ पर जारी किए गए एक बयान में इस हमले में आईएस को किसी भी तरह का नुक़सान होने से इनकार किया गया है।

अमेरिका ने आईएस के खिलाफ इस हमले को सही ठहराया है। अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना के प्रमुख जनरल जॉन निकॉल्सन ने कहा है कि ये बम पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में स्थित चरमपंथियों के ठिकाने के लिए सबसे मुफ़ीद हथियार था।

Related Articles

Back to top button
Close