Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

अरब सरकार ने दी राजमाफी , सऊदी अरब में फंसे 20 हजार भारतीयो की होगी घर वापसी

नई दिल्ली : सऊदी अरब में फंसे लोगों के परिवारों के लिए खुशखबरी है. गलत हाथों में जाकर सऊदी अरब में फंसे करीब 20 हजार भारतीय तीन महीने के भीतर अपने वतन वापस लौट पाएंगे. सऊदी अरब सरकार ने भारतीयों को 90 दिन के लिए राजमाफी दी है.

इनमें अवैध रूप से सऊदी अरब जाने वालों से लेकर कबूतरबाजी के तहत अरब ले जाए गए और वीजा सीमा की अवधि पूरी होने के बाद भी वहां रहने को मजबूर भारतीय शामिल हैं.

इनमें सबसे ज्‍यादा संख्‍या तमिलनाडु से गए लोगों की बताई जा रही है. उत्‍तर प्रदेश और बिहार से भी बड़ी संख्‍या में लोग हैं.

पाक सेना ने एक बार फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

इस बाबत  भारतीय दूतावास के लोक कल्याण परामर्शक अनिल नौटियाल ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई ‘राजमाफी’ के तहत मंगलवार तक 20,231 लोगों ने भारत लौटने के लिए अर्जी दाखिल की है.

रियाद में विशेष सेंटर

लोगों को 90 दिनों के अंदर भारत भेजने के लिए सऊदी अरब सरकार की ओर से रियाद में विशेष सेंटर बनाया है, जहां भारतीय अपने वतन लौटने की अर्जी दाखिल कर सकते हैं. भारतीय दूतावास ने सऊदी अरब में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे सभी भारतीयों ने वापस घर लौटने की अपील की थी.

इससे पहले 2013 में भी इसी तरह का एक ऑफर दिया गया था, लेकिन वह सिर्फ रियाद और जेदाह में रहने वाले भारतीयों के लिए ही था. लिहाजा काफी लोग अपने वतन नहीं लौट पाए थे.

Related Articles

Back to top button
Close