Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

आंधी, तूफान में घर से बाहर निकलना हो सकता है जानलेवा , बिजली गिरने का रहता है खतरा

नई दिल्ली (ईएमएस)। अक्सर कहा जाता है कि जब मौसम खराब हो और जबरदस्त आंधी-तूफान के साथ बिजली कड़क रही हो तो घर से बाहर खुले में निकलना जानलेवा साबित हो सकता है। लेकिन सिर्फ घर के बाहर ही नहीं बल्कि घर के अंदर भी आपको कई जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा जब भी बाहर आसमान में बिजली कड़क रही हो घर के अंदर भी नहाना, बर्तन धोना या पानी से जुड़ा कोई भी काम करना खतरनाक साबित हो सकता है और घर के अंदर भी आपको बिजली का झटका महसूस हो सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि जब आकाशीय बिजली किसी बिल्डिंग या घर से टकराती है, (फिर चाहे आपका घर इन विपरित परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए कितना ही मजबूत क्यों न हो) तो वह बिजली के तार और प्लंबिंग सिस्टम में इस्तेमाल मेटल पाइप्स के जरिए घर के अंदर तक पहुंच जाती है और उस वक्त इन चीजों के संपर्क में आने वाले को बिजली का झटका लग सकता है। नैशनल वेदर सर्विस के लाइटनिंग सेफ्टी स्पेशलिस्ट जॉन जेन्सेनियस कहते हैं, ‘जब भी आकाशीय बिजली किसी बिल्डिंग या घर से टकराती है तो उसमें मौजूद बिजली, पाइप्स और पानी के जरिए आपको भी झटका दे सकती है।’

Related Articles

Back to top button
Close