Home Sliderदेशनई दिल्ली

उमर ने की भारत-पाक एनएसए स्तर वार्ता की पैरवी

जम्मू, 20 जनवरी (हि.स.)। जम्मू व कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन समाप्त करने के लिए भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत की पैरवी की।

उमर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जम्मू में आईबी और एलओसी पर संघर्ष विराम के उल्लंघन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल फोन करके अपने समकक्ष पाकिस्तान में सेवानिवृत्त लै. जनरल नसीर खान जंजुआ से बात करेंगे ताकि संघर्ष विराम के उल्लंघन पर विराम लग सके।

उन्होंने कहा कि आईबी और एलओसी पर शैलिंग और हिंसा पर निश्चित तौर पर विराम लगना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि भारत और पाकिस्तान हालात सामान्य बनाने के लिए जल्द कदम उठायेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार संघर्ष विराम के उल्लंघन के चलते दिल्ली और इस्लामाबाद को इस दिशा में कुछ ठोस करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि नेकां हमेशा से यह कहती आई है कि जम्मू व कश्मीर में समस्याओं का समाधान हिंसा नहीं है| दोनों देशों को एक-दूसरे से बात करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Close