उत्तराखंडखबरेराज्य

एक बार फिर से पर्वतीय जिलों में हल्की वर्षा व बर्फबारी के आसार.

Uttarakhand. देहरादून, 08 फरवरी=  सूबे में एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सूबे के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। फिलहाल कोटद्वार समेत मैदानी क्षेत्रों में सुबह के वक्त कोहरा पसरा रहा। वहीं अधिकांश पर्वतीय जिलों में बादल छाए हैं। ऐसे में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी है।

ये भी पढ़े : इस अभिनेत्री की मौत बनी सस्पेंस , हत्या हैं या आत्महत्या.

बता दें कि राज्य में सोमवार को चोटियों पर बर्फबारी और बारिश हुई थी, इसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में ठिठुरन खासी बढ़ गई है। वहीं मंगलवार को उत्तराखंड में मौसम साफ रहा, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में सुबह के वक्त कहीं घना तो कहीं उथला कोहरा रहा। वहीं अब बुधवार को मैदानी इलाकों में कोहरा व पर्वतीय जनपदों में बादल छाए हैं। मौसम विभाग की मानें तो मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार सूबे से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को पांच पर्वतीय जिलों में हल्की वर्षा व बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close