खबरेस्पोर्ट्स

टी-20 क्रिकेट में कीरोन पोलार्ड के 7000 रन पूरे

बेंगलुरू,15 अप्रैल (हि.स.)। वेस्टइंडीज के विस्फोट बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। पोलार्ड यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे पोलार्ड ने यह उपलब्धि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 70 रन की मैच विजयी पारी के दौरान हासिल की। पोलार्ड के अब 362 मैचों से 7048 रन हो गए हैं। उन्होंने 151.63 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और उनके खाते में 32 अर्धशतक हैं। पोलार्ड ने अब तक 456 चौके और 456 छक्के मारे हैं।

पहली जित पर बोले रैना , टाई ने बेहतरीन गेंदबाजी की

पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। पोलार्ड से आगे आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (7060 रन) और ब्रैड हॉज (7338 रन), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुल (7411 रन) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (9997 रन) हैं।

Related Articles

Back to top button
Close