Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

एयरसेल-मैक्सिस डील : सुब्रमण्यम स्वामी की सुप्रीम कोर्ट में याचिका

कहा, जांच अधिकारी राजेश्वर सिंह के खिलाफ आरोप लगाकर जांच को बाधित करने की कोशिश की जा रही है.

नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि एयरसेल मैक्सिस डील मामले में जांच को बाधित करने की कोशिश की जा रही है। आज उन्होंने जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर और जस्टिस इंदू मल्होत्रा की वेकेशन बेंच के समक्ष इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। कोर्ट ने कहा कि आप अगले हफ्ते इस मामले को मेंशन कीजिए क्योंकि इस बेंच के जज इस मामले पर सुनवाई नहीं कर सकते हैं।

स्वामी ने अपनी याचिका में कहा है कि एयरसेल-मैक्सिस डील मामले के जांच अधिकारी राजेश्वर सिंह के खिलाफ आरोप लगाकर जांच को बाधित करने की कोशिश की जा रही है।

राजेश्वर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर अपने खिलाफ आधारहीन शिकायतों के मामले में सुरक्षा की मांग की है । राजेश्वर सिंह ने कहा है कि ऐसी ही याचिका सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय दायर कर चुकी है लेकिन जांच के बाद उनके खिलाफ कुछ नहीं पाया गया। वे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस डील मामले की जांच कर रहे हैं। उनके खिलाफ अनाम शिकायत की गई है। राजेश्वर सिंह ने इन शिकायतों को झूठा बताते हुए इनकी सीबीआई जांच की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Close