Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबई

एयर इंडिया के विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, 143 थे सवार

मुंबई, (ईएमएस)। सोमवार रात गोवा से मुंबई आ रहे एयर इंडिया के विमान को हाइड्रोलिक गड़बड़ी की वजह से मुंबई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान में 143 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात साढ़े आठ बजे के बाद विमान के आपात स्थिति में उतरने के बाद हवाई अड्डे पर पूरी तरह आपात स्थिति लागू कर दिया गया.

इस चलती टैक्सी में समाई कॉमिक्स की दुनिया , टैक्सी के डैशबोर्ड को बना दिया है बुकशेल्फ

हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान के आपात स्थिति में उतरने के बाद मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया था. जिसे रात 9 बजकर 40 मिनट पर दोबारा शुरू कर दिया गया. इस दौरान विमानों के परिचालन के लिए दूसरे रनवे का इस्तेमाल किया गया. आपको बता दें कि मुंबई हवाई अड्डा देश में दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है जहां से रोज 980 विमानों का परिचालन होता है.

Related Articles

Back to top button
Close