Home Sliderदेशनई दिल्ली

कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को नामांकन के बाद दी बधाई

नई दिल्ली, 04 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के नामांकन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनको बधाई दी। पार्टी नेताओं ने सोमवार को वंशवाद के मुद्दे पर भाजपा पर एकसुर में जवाबी हमला बोला है। 

पार्टी महासचिव और गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को कोई अधिकार नहीं है कांग्रेस और राहुल पर टिप्पणी करने का। मैं बहुत लंबे वक्त से कांग्रेस में हूँ। राहुल के नेतृत्व में पार्टी अच्छा करेगी। राहुल सबको साथ लेकर चलेंगे।’

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हमारी पार्टी को मजबूत करने के लिये हमने राहुल गांधी को चुना है। मोदी जी ने जिसका नाम लिया वो कांग्रेस सदस्य भी नहीं है। ब्लॉक लेवल से लेकर अध्यक्ष पद के लिये कांग्रेस में चुनाव होते हैं।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ‘आज जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री गुजरात में बैठे हैं। देश छोड़कर केवल गुजरात पर ध्यान दिया जा रहा है। राहुल जी चुनकर अध्यक्ष बनेंगे इसके लिये मै बहुत खुश हूं।’

राज्यसभा में पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘इस देश के लिये कांग्रेस पार्टी ने जितने बलिदान दिए उतने आजतक किसी पार्टी ने नहीं दिये। कोई दूसरी पार्टी लोकतंत्र की बात करे तो समझ सकते थे पर सत्तारूढ़ भाजपा ये बात कर रही है जिसने लोकतंत्र का कभी सम्मान ही नहीं किया।’

वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास ने कहा, ‘राहुल के नामंकन के दिन सारा हिंदुस्तान कांग्रेस के साथ है। प्रधानमंत्री के पास कांग्रेस पर चर्चा और आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है। कांग्रेस में किसी और पार्टी पर आक्षेप लगाने की परंपरा नहीं है।’
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, ‘राहुल का इंतजार लोगों को वर्षो से है कि कब वो नामंकन दाखिल करें। आज वो शुभ दिन आ गया।’

मोहसिना किदवई ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने मजहब के नाम पर कभी चुनाव नहीं लड़ा है। कांग्रेस के इतिहास आजादी से पहले जितने वादे किये ये सत्ता में रहने के दौरान पूरे किए। कोई पार्टी कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर सकती ये अपनी विचारधारा पर आज तक कायम है।’
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, ‘राहुल गांधी ने जिस तरीक़े से लोकतंत्र में शक्तियों को आवाज़ दी ये बेहतरीन है। मुझे विश्वास है कि वे कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे।’

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने आज सुबह 11 बजे अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है।

Related Articles

Back to top button
Close