Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

कांग्रेस ने इमैनुएल को फ्रांस के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर दी बधाई

नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। कांग्रेस ने फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इमैनुएल को जीत के लिए बधाई दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को फ्रांस के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भारत-फ्रांस दोनों देश स्वतंत्रता और समानता के जैसे मूल्यों को समान रूप से साझा करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत-फ्रांस के संबंध इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘इमैनुएल मैक्रों को उनकी शानदार जीत पर बधाई। फ्रांस के लोग बोल चुके हैं कि भय और घृणा कभी आगे नहीं बढ़ सकता।‘

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘इमैनुएल मैक्रों की जीत सभी समावेशी, प्रगतिशील विचारों की जीत है ताकि दुनिया को आगे बढ़ाया जा सके।‘

सुप्रीम कोर्ट : EVM मशीनों में गड़बड़ी संबंधी याचिका पर सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए इमानुएल मैक्रों को बधाई।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मिलकर काम करने के लिए आश्वस्त हूं।’

उल्लेखनीय है कि रविवार को फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रों ने धुर दक्षिणपंथी मरीन ली पेन को हराया है। 39 वर्षीय मैक्रों कभी किसी निर्वाचित पद पर नहीं रहे हैं। इस चुनाव को जीतकर वह फ्रांस के इतिहास में सबसे कम उम्र में चुनाव जीतने वाले राष्ट्रपति बन गये हैं।

Related Articles

Back to top button
Close