Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

कांग्रेस ने कामराज की जयंती पर उन्हें याद किया

नई दिल्ली, 15 जुलाई : कांग्रेस ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज की जयंती पर उन्हें याद किया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक ऐसे नेता जो जनता को प्यार करते थे, गले लगा लिया करते थे, लोगों की बात हमेशा सुना करते थे। के कामराज जी एक महान हस्ती जो हमेशा प्रेरणादायक और मार्गदर्शक बने रहे।‘

वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘भारत के भाग्य को आकार देने वाले अग्रणी नेताओं में से एक के कामराज जी थे। आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।‘

के. कामराज या कुमारास्वामी कामराज (15 जुलाई, 1903 – 2 अक्टूबर, 1975) तमिलनाडु के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ थे। उनका जन्म विरुधुनगर, मदुरै, तमिलनाडु मे हुआ था। 

के कामराज ‘नाडर जाति’ से उठकर मद्रास, बाद में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और ‘कांग्रेस पार्टी’ के अध्यक्ष बने। तमिलनाडु की राजनीति में बिल्कुल निचले स्तर से अपना राजनीतिक जीवन शुरू कर देश के दो प्रधानमंत्री चुनने में महत्वूपर्ण भूमिका निभाने के कारण ‘किंगमेकर’ कहे जाने वाले के कामराज साठ के दशक में ‘कांग्रेस संगठन’ में सुधार के लिए कामराज योजना प्रस्तुत करने के कारण विख्यात हुए।

Related Articles

Back to top button
Close