Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

कानपुर में पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा 50 करोड़ का काला धन

-नोटबन्दी के बाद भी नहीं निकला काला धन, बन्द हुए 500 और हजार के करोड़ों के नोट पकड़े जाने की सूचना

कानपुर, 16 जनवरी : उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हाई प्रोफाइल बिल्डर्स और जमीन माफियाओं का करोड़ों का कालाधन छापेमारी करके पकड़ा है। यह रकम पूर्वांचल के मनी एक्सचेंजर शहर लेने पहुँचे थे, उस वक्त ही पुलिस ने यह कार्यवाही की और इस मामले का खुलासा हुआ। सूत्रों के अनुसार 50 करोड़ से अधिक रुपया पकड़ा जा चुका है और भी रकम बरामदगी हो रही है। यह कार्यवाही सटीक सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनुराग आर्या व आईजी क्राइम ब्रांच टीम ने स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में देर डालते हुए की। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर शहर के विभिन्न होटलों से करीब एक दर्जन लोगों को उठाया है। जिनमें शहर के 2 हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल हैं। जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ देर रात तक जारी है। 

इनकम टैक्स टीम भी कर रही हैं पूछताछ-

पुलिस टीम की लगातार छापेमारी जारी है और भी लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है। गौरतलब है कि पुरानी करंसी बरामद होने पर बरामद रकम का पांच गुना टैक्स देना होता है। अब सवाल यह है कि देश में नोटबन्दी हुए 14 महीने हो गए, लेकिन यह करोड़ों के पुराने नोट कहां खपने थे या आखिर कौन सा ऐसा सिस्टम है कि ये नोट बदले जा सकेंगे। 

हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस अफसरों ने चुप्पी साध ली है और पूरे मामले की जाँच पड़ताल में लगी है। (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close