Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

केजरीवाल ने किया 300 करोड़ का दवाई घोटाला ! : कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, 27 मई = दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और ‘आप’ के बर्खास्त विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ 300 करोड़ के दवाई घोटाले का नया खुलासा किया है।

पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए। कपिल ने कहा, ‘दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय में 3 बड़े घोटाले, दवाइयों की खरीद और एंबुलेंस में घोटाला, 6 महीने की दवाई एडवांस में खरीदी गई, अधिकारियों के तबादले में भी घोटाला, केजरीवाल से मेरी निजी लड़ाई नहीं है, केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, तरूण सीम ने मिलकर किया घोटाला।‘

कपिल मिश्रा ने कहा, ‘तीन बड़े घोटाले हेल्थ मिनिस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिनकी जानकारी मेरे पास आयी है। 300 करोड़ का दवाई घोटाला है, जो दवाएं खरीदी जा चुकी हैं लेकिन अस्पतालों में नहीं पहुंची। दूसरी ऐम्बुलेंस घोटाला और तीसरा ट्रांसफर और पोस्टिंग घोटाला है। तीनों पर मैं एफआईआर दर्ज करवाऊंगा। मोहल्ला क्लीनिक पर भी खुलासे एक-दो दिन बाद करूंगा।’

राष्ट्रपति भवन में मॉरीशस के पीएम जगन्नाथ का औपचारिक स्वागत किया गया

कपिल ने कहा कि 250 आवश्यक दवाओं का अस्पतालों में टोटा है, अस्पतालों से दवाओं को खरीदने का अधिकार ख़त्म कर सीपीए को दिया गया। तरुण सीम को चार पोस्ट दिए गए, निरंतर सॉफ्टवेयर से पूरी खरीद की जाने लगी, इसके लिए तीन गोदाम बनाये गए, तीन से 6 महीने की दवाएं पिछले साल एडवांस में खरीदी गयी लेकिन वे गोदामों में ही पड़ी रहीं, अस्पतालों में नहीं गयी। दो अगस्त 2016 को तरुण सीम ने अस्पतालों को दिए लेकिन डायरेक्टर ने लिख कर दिया की उन्हें इन दवाओं की जरुरत ही नहीं थी।

Related Articles

Back to top button
Close