Home Sliderखबरेमहाराष्ट्र

बोईसर : के.सी. एन.क्लब द्वारा विजय दिवस व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुवा संपन्न , क्लब द्वारा इनका किया गया सम्मान

बोईसर : राष्ट्रीय सेवाभावी संघटन के सी एन क्लब द्वारा 16 दिसंबर 2020 को विजय दिवस व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन करके शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि और कोरोना काल में सराहनीय कार्यों को करनेवाले विशिष्ट लोगों का सम्मान किया गया।

बताया जाता है कि राष्ट्रीय सेवाभावी संघटन के सी एन क्लब द्वारा विजय दिवस व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि और कोरोना काल में सराहनीय कार्यों को करनेवाले विशिष्ट लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि 16 दिसंबर 1971को भारतीय वीर सैनिकों द्वारा अपने अदम्य साहस और शौर्य से पाकिस्तानी सैनिकों को परास्त कर जो गौरवपूर्ण विजय हासिल हुई थी जिसके परिणाम स्वरूप पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्वी पाकिस्तान भाग को अलग कर बांग्लादेश का निर्माण हुआ था उस विजय की स्वर्णिम गाथा को विजय दिवस के रूप मेेंं मनाते हुए गौरव की अनुभूति होती है ।इस कार्यक्रम का आयोजन आशादीप विद्या मंदिर हाईस्कूल

धनानी नगर बोईसर पूर्व जिला पालघर में किया गया जिसमें सत्कार मूर्ति वरिष्ठ पत्रकार श्री जगदीश प्रसाद गोपी करोत्तिया व महिला पत्रकार नीता सुभाष चौरे को क्लब द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिनके साथ विशिष्ट अतिथि अशोक श्रीवास्तव पूर्व कर्मचारी बीएआरसी को भी सम्मानित किया गया।, कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के केसीएन क्लब वर्धमान जिलाध्यक्ष उमेश भातु महातो व बिहार युवा मोर्चा प्रभारी चन्दन झा एव पालघर तालुका युवा मोर्चा महिला प्रभारी दीपिका पाण्डेय को उनके सराहनीय योगदान हेतु सम्मान चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेश्राम द्वारा व संचालन चन्दन झा ने किया

कार्यक्रम में प्रमुखता से महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामनगीना यादव, जिला महासचिव मनोज यादव , तालुका अध्यक्ष रोहित सिंह, तालुका सचिव गुलाब चौहान, युवा मोर्चा के राकेश शर्मा, स्कूल प्रधानाध्यापक हरिओम शरण मिश्र, पवन झा, लकी महातो , अमरेन्द्र ठाकुर, प्रिया मिश्रा, दिनेश यादव , राजमंगल महतो, रवींद्र पाल सहित अनेक गणमान्य एवं अन्य जिले व प्रदेश के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close