उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

तमसा पैसेन्जर का इंजन पटरी से उतरा, यात्रियो में मचा हड़कंप

आजमगढ़, 08 दिसम्बर : जिले से चलकर वाराणसी सिटी जाने वाली तमसा पैसेन्जर का इंजन शुक्रवार की सुबह पटरी से उतर गया। इंजन पटरी से उतरने की सूचना से हड़कंप मच गया। बहरहाल उस समय ट्रेन पूरी तरह खाली थी। घंटों की मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर चढ़ाया गया। इसके बाद ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना हुई।

तमसा पैसेन्जर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से सुबह पांच बजे वाराणसी सिटी के लिए रवाना होती है। शुक्रवार को भोर में करीब 4.30 बजे ट्रेन को यार्ड से प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था। इसी दौरान मूसेपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट नम्बर 28 के पास तमसा पैसेन्जर 55135 के पटरी से उतरने की खबर मिली। इस सूचना के बाद विभाग में हड़कम मच गया। 

हमीरपुर सड़क हादसा: तीन मृतकों की शिनाख्त, चार की हालत नाजुक

इंजन पर सवार चालक व अन्य स्टाफ दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद मौके पर आरपीएफ, जीआरपी समेत अन्य रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा और ट्रेन को ट्रैक पर लाने की कवायद में जुट गया। मउ से दुर्घटना राहत ट्रेन यातायात खण्ड के अफसर पहुंच गए। बहरहाल दो घंटे की मशक्कत क बाद ट्रेन पटरी पर आई और करीब 9 बजे ट्रेन वाराणसी क लिए रवाना की गई। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close