खबरेविदेश

क्रिस्टोफर रे होंगे एफबीआई के नए प्रमुख

वाशिंगटन, 02 अगस्त : अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को एफबीआई के निदेशक पद पर क्रिस्टोफर रे के नाम पर मुहर लगा दी। क्रिस्टोफर रे के पक्ष में 92 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में सिर्फ 5 सीनेटरों ने ही वोट किया। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

उल्लेखनीय है कि रे जेम्स कोमी की जगह लेंगे जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ने तीन महीने पहले बर्खास्त कर दिया था। कोमी को साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के अभियान और रूसी सरकार के बीच कथित मिलीभगत की जांच के दौरान पद से हटाया गया था। 

‘अमेरिका उ.कोरिया का दुश्मन नहीं !’

रे रिपब्लिकन पार्टी के पुराने निष्ठावान हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में न्याय विभाग में थे। 

Related Articles

Back to top button
Close