खबरेविदेश

खालिदा जिया ने शेख हसीना को भेजा कानूनी नोटिस

ढाका, 20 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की विपक्षी नेता खालिदा जिया ने प्रधनमंत्री शेख हसीना से माफी की मांग करते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित होशेख हसीना ने खालिदा जिया पर कथित आरोप लगाया था कि उनकी सउदी अरब में संपत्ति है। नोटिस में हसीना से बिना शर्त माफी की मांग की गई है ताकि माफीनामा 30 दिनों के अंदर मीडिया में जारी किया जा सके। अगर माफी नहीं मांगी गई तो कानूनी तरीके से मानहानि दावा ठोका जाएगा।

बांग्लादेश नेशनल पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरूल इस्लाम ने संवाददाताओं से कहा कि खालिदा के वकील महबूबद्दीन खेकन ने डाक के जरिए यह नोटिस भेजा है।

बांग्लादेश की वेबसाइट बीडी न्यूज 24 के अनुसार, मीडिया में ग्लोबल इंटेलिजेंस नेटवर्क और कनाडाई टीवी के हवाले इस आशय की खबर छपी है कि सउदी अरब में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान जांच में पता चला है कि खलिदा जिया की संपत्ति इस देश में है। 

Related Articles

Back to top button
Close