Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने किया शिवाजी पार्क पर ध्वजारोहण

मुंबई, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने शिवाजी पार्क में आयोजित पथसंचलन कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और इस कार्यक्रम में विभिन्न दलों की मानवंदना को स्वीकार किया। इस अवसर पर तटरक्षक दल, नौसेना, अग्रिशमन दल, स्काऊट गाईड, राज्य उत्पादन शुल्क ,एनसीसी, एमसीसी आदि दलों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल को मानवंदना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस , शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े , पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी , मुंबई शहर के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर सहित मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित थे। 

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में आज सोल्लाश गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित कार्यालय पर भी आज शिक्षक विधायक ना.गा. गाणार के हाथों तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर महानगर संघचालक राजेश लोया उपस्थित थे। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज केरल दौरे पर हैं , इसलिए संघ कार्यालय पर एक शिक्षक विधायक द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। इसी प्रकार पुणे जिले में स्थित पिंपरी -चिंचवड़ में सबसे बड़ा १०७ मीटर उंचा तिरंगा फहराया गया।

यहां पुणेवासी इतना बड़ा ऐतिहासिक ध्वजारोहण कर खुश नजर आ रहे हैं। यह तिरंगा १२० फीट लंबा व ८० दीट चौड़ा है। येवला जिले में स्थित राजापुर तहशील में संत जनार्दन स्वामी आश्रम में शहीद जवान की पत्नी के हाथों तिरंगा फहराया गया । यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर ४० शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया । उपस्थित जनसमूह को सेना का महत्व यहां विस्तार से बताने का प्रयास कार्यक्रम के आयोजक दत्ता सानप की ओर से किया गया । वाशिम जिले में यहां के नागरिकों ने श्मशान में ध्वजारोहण कर एक अलग इतिहास रचने का प्रयास किया है। यहां भारी संख्या में गांववाले उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button
Close