खबरेदेशनई दिल्ली

गणतंत्र दिवस : प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी और केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं .

नई दिल्ली, 26 जनवरी=  देशभर में आज 68वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई।’ प्रधानमंत्री ने अमर जवान ज्योति पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।‘

सोनिया ने अपने संदेश में स्वतंत्रता सेनानियों, गणतंत्र के संस्थापकों और संविधान का मसौदा तैयार करने वाले महान पुरूषों और महिलाओं के प्रति सम्मान जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रत्येक भारतीय इन मूल्यों की रक्षा करेगा और गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ एकजुट होगा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘देश के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई। हमें देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत है।‘

केजरीवाल ने आप सरकार की फीडबैक इकाई से संबंधित फाइलों को जब्त करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधाते हुए कहा कि ‘गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मोदी जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेजकर दिल्ली सरकार की फीडबैक इकाई से संबंधित सभी फाइलों को जब्त करा लिया।’

केजरीवाल शरद पवार को पद्म विभूषण देने पर भी  मोदी पर बरसे .

Related Articles

Back to top button
Close