उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

गाजियाबाद में चला ऑपरेशन ‘दस्तक’, 24 घंटे में पकडे 182

गाज़ियाबाद (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में पुलिस फुल एक्शन में नजर आ रही है। ताबड़तोड़ एनकाउंटर करने के साथ-साथ पुलिस ने गाजियाबाद में ऑपरेशन ‘दस्तक’ चलाकर एक रात में १८२ शातिर बदमाशों को धर दबोंचा। पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शनिवार सुबह ८ बजे शुरू हुआ जिसमें ८१ वांटेड और १०१ ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हैं। पुलिस ने कहा कि हमने जिले में गिरफ्तार किए गए २७० लोगों की एक सूची तैयार की थी। शनिवार को १२ घंटे तक चलने वाली कारवाई के दौरान, २४ अन्य आरोपियों ने स्थानीय अदालतों में जाकर खुद से आत्मसमर्पण किया। उनमें से १२ के खिलाफ जघन्य अपराधों के मामले थे, जबकि बाकी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी थे।

– क्या का मामला

एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि अपराधियों को सबक सिखाने और पुलिस के मनोबल को बढ़ावा देने वाले ऐसे ऑपरेशंस होते रहेंगे। गिरफ्तार किए अभियुक्तों में चार पर हत्या, सात पर बलात्कार, तीन पर लूट, आठ पर अपहरण, १० पर गैंगस्टर और ४९ अभियुक्तों पर अन्य अपराधों में शामिल होने का आरोप है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर और सहारनपुर समेत चार जिलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में दो इनामी बदमाश मारे गए और सात अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान छह पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close