Home Sliderदेशनई दिल्ली

गुजरात चुनाव : अमित शाह और अरुण जेटली ने डाला वोट

अहमदाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। 182 सीटों के गुजरात विधानसभा में आखिरी चरण के 93 सीटों पर गुरुवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। 

दूसरे चरण में 14 जिलों में कुल 93 सीटों पर 851 उम्मीदवारों की किस्मत वीवीपैट ईवीएम में बंद हो जाएगी। इनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार हैं। गुरुवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की मां ने सबसे पहले मतदान किया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी सुबह नौ बजे अपने विधानसभा क्षेत्र नारणपुरा में मतदान किया।

मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा अध्यक्ष ने राज्य की जनता से वोट डालने की अपील भी की। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अहमदाबाद के चिमनभाई पटेल संस्थान स्थित पोलिंग बूथ पर अन्य मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर वोट डाला। अहमदाबाद में दूसरे चरण के मतदान के लिए थोड़ी देर में पीएम मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

Related Articles

Back to top button
Close