खबरेविदेश

चिड़ियाघर में जब महिला कर्मचारी को अकेले देख उस पर टूट पड़ा बाघ !

ब्रिटेन : ब्रिटेन के एक चिड़ियाघर में एक बाघ ने वहाँ काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को अकेले देख उस पर हमला कर मार डाला.नतीजा है कि चिड़ियाघर के कर्मचारी हतप्रभ हैं। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

बीबीसी के अनुसार ये हादसा केम्ब्रिजशायर इलाक़े में हैमर्टन ज़ू पार्क में दिन के 11.15 बजे हुआ. स्थानीय पुलिस ने बताया, “बाघ ज़ू के एक बाड़े में चला आया जहाँ एक महिला कर्मचारी थी. अफ़सोस है कि महिला कर्मचारी की मौक़े पर ही मौत हो गई. हादसे के तुरंत “चिड़ियाघर घूमने आए लोगों को फ़ौरन दूर कर दिया गया. वही पुलिस का कहना है कि बाघ बाड़े से बाहर नहीं निकला.

ambulance
एम्बुलेंस से महिला को तुरंत अस्पताल पहुचाया गया

बर्लिन यात्रा के दौरान प्रियंका चोपड़ा से मिले PM नरेंद्र मोदी

अधिकारियों का कहना है कि महिला की मौत को संदेहास्पद नहीं माना जा रहा है.हैमर्टन चिड़ियाघर ने एक बयान में कहा है, ” ये एक अजीब तरह की दुर्घटना है, इस घटना के दौरान कोई भी जानवर अपने बाड़े से नहीं भागा, और लोगों की सुरक्षा इससे प्रभावित नहीं हुई.”चि़ड़ियाघर ने कहा कि चिड़ियाघर 30 मई से बंद रहेगा, और हम जल्दी ही और जानकारी देंगे.”उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले की जांच चल रही है.

Related Articles

Back to top button
Close