खबरेदेशनई दिल्ली

चुनाव आयोग पर फूटा केजरीवाल का गुस्सा, कहा चुनाव आयोग दे रही हैं भ्रष्टाचार को बढ़ावा.

नई दिल्ली, 24 जनवरी=  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है। केजरीवाल ने आयोग द्वारा उनके बयान पर रोक लगाने को भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना करार दिया है।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि वे विरोधी दलों से धन लें और आम आदमी पार्टी को वोट डालें। उनके इसी बयान पर चुनाव आयोग ने उनको नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। इस पर केजरीवाल के जवाब से आयोग अब तक संतुष्ट नहीं है।

केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘चुनाव आयोग इसे रोकने में विफल रहा।’ केजरीवाल ने अगल ट्विट में कहा, ‘चुनाव आयोग मुझे यह कहने से रोक रहा है– धन उनसे लीजिए और वोट हमें दीजिए।’ केजरीवाल ने कहा चुनाव आयोग का संदेश है– ‘वोट उन्हें दीजिए जो आपको धन दे।’

केजरीवाल ने मंगलवार को आप के एक कार्यकर्ता के ट्वीट को भी फिर से ट्वीट किया, जिसमें कहा गया है, ‘अगर हम सही हैं तो क्यों झुकें? जब अदालत ने अरविंद केजरीवाल के बयान को सही ठहराया है तो फिर चुनाव आयोग इसके खिलाफ क्यों है।’

दूसरी ओर चुनाव आयुक्त ए.के. ज्योति ने केजरीवाल के इस बयान पर प्रतिक्रिया जताने से इनकार करते हुए कहा, ‘संबंधित व्यक्ति को भी बयान के बारे में सोचना चाहिए। हर किसी को नियम कायदे का पालन करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में कुछ लोग होंगे जो बोलेंगे। आप हर किसी को नहीं रोक सकते।’ वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा, ‘हम इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे।’

इससे पहले जैदी को लिखे पत्र में सोमवार को केजरीवाल ने चुनाव आयोग से कहा था कि उनके बयान का उद्देश्य भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है और बयान को दोहराने के लिए उनके आदेश की समीक्षा करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button
Close