उत्तराखंडखबरेराज्य

जंगली सुअरों से निजात दिलाने के लिए वन विभाग से लगाई गुहार

गोपेश्वर, 08 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के कठूर, सिंरौ, सिणजी, पीपलखना, टंगसा आदि क्षेत्र में जंगली सुअरों द्वारा खेती नष्ट करने को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने वन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर सुअरों से निजात दिलाने की मांग की है।

ब्लॉक प्रमुख दशोली प्रमिला सजवाण के नेतृत्व में महिलाऐं केदारनाथ वन प्रभाग के कार्यालय पर पहुंची जहां उन्होंने अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया। वन प्रभाग की डीएफओ नीतू लक्ष्मी एम ने प्रभावित क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों की टीम भेजने का आश्वासन दिया है। 

बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ एनएन पांडेय ने कहा कि सुअरों को मारने पर कोई प्रतिबंध नहीं है यदि किसी ग्रामीण के पास बंदूक है तो वह इन्हें मार सकता है या भगा सकता है। वन विभाग उन्हें पांच सौ रुपये का इनाम भी देगा। अधिकारियों से मिलने वालों में ग्राम प्रधान आशा देवी, लीला देवी, अनीता देवी, दीपा, निर्मला, देवेश्वरी देवी आदि मौजूद थी। 

Related Articles

Back to top button
Close