खबरेमध्यप्रदेश

जनवेदना सम्मेलन में खुलकर सामने आयी कांग्रेसियों की पीड़ा !

भोपाल, 25 जनवरी= मध्यप्रदेश कांग्रेस में असंतोष के स्वर बुलंद होने लगे है। भोपाल में आयोजित जनवेदना सम्मेलन में कांग्रेसियों की पीड़ा खुलकर सामने आयी।

दरअसल एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस के क्षत्रप कहे जाने वाले दिग्गज कांग्रेसी कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह इस सम्मेलन में विभिन्न कारणों से नही पहुचें। इस पर पूर्व मंत्री महेश जोशी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होने कहा कि कब तक कांग्रेसी बैसाखियों पर चलते रहेगें।

उन्होने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि नीचे वालों को किसी का मुंह नही देखना चाहिए और ऊपर वालों का इंतजार नही करना चाहिये। कांग्रेसी यदि इसी ढर्रे पर चले तो भगवान ही मालिक हैं।

वही वरिष्ठ कांग्रेसी सज्जन वर्मा ने कहा कि मैं तो कब से हाईकमान से कह रहा हूं कि अब सेकेन्ड लाईन को प्रदेश कांग्रेस की जबाबदारी दे देनी चाहिये। हाईकमान कब तक नम्बर-1 की तरफ देखेगा, इससे तो मुश्किल ही होगी। सेकेन्ड लाइन ही कांग्रेस को खड़ा कर सकती है। सज्जन ने बड़े नोताओं से मार्गदर्शक की भूमिका लेने का भी सुझाव दिया।

असंतोष का यह माहौल आने वाले समय में और भी गर्मा सकता है और कांग्रेस में कोई बड़ी उठकपटक से इंकार नही किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button
Close