खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

जल्द यात्रियों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, बेस्ट बढ़ाएगी किराया

मुंबई, 15 नवम्बर : घाटे में चल रही मुंबई की परिवहन सेवा बेस्ट ने यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ाने की तैयारी कर ली है। बेस्ट प्रशासन ने बस टिकट और पास के दर में वृद्धि करने का निर्णय लिया है जिससे अब मुंबई करों का बेस्ट प्रवास महंगा हो जाएगा।बेस्ट समिति ने बस किराए और पास के दर में वृद्धि करने की मंजूरी दे दी है। बेस्ट प्रशासन के अनुसार बेस्ट टिकट पर एक से 12 रुपये की वृद्धि दूरी के अनुसार की जाएगी। बेस्ट प्रशासन ने न्यूनतम किराया आठ रुपये रखने का निर्णय लिया है। 

बंगले में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

बेस्ट घाटे में चल रहा है और उसे घाटे से उबारने के लिए किराया और पास दर में वृद्धि करने का प्रस्ताव बेस्ट समिति के समक्ष रखा गया जिसे मंजूरी मिल गई है। बेस्ट प्रशासन का कहना है कि टिकट और पास की दर में वृद्धि छह से अधिक किलोमीटर के अनुसार वसूला जाएगा। छह किलोमीटर के लिए किराया 14 रुपये है, जो बढ़कर 15 रुपये हो जाएगा। आठ किलोमीटर का किराया 16 रुपये है, उसे बढ़ाकर 18 रुपये तो दस किलोमीटर का किराया 16 रुपये है जिसे बढ़ाकर 22 रुपये कर दिया जाएगा। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close