खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

अब ठाणे में दौड़ेगी मोटर साइकल एम्बुलेंस

मुंबई 11 दिसंबर : मुंबई महानगर की तर्ज पर अब ठाणे मनपा भी आपातकाल स्थिति में लोगों को प्राथमिक सुविधाएं देने हेतु इलाज मुहैया कराने के लिए अब एम्बुलेंस ऑन मोटर साइकल की सेवा देने जा रही है | शुरुवाद में ठाणे में 30 मोटर सायकल पर प्राथमिक सुविधा उपलब्ध होगी ,इसी तरह मनपा परिवहन विभाग भी एक कदम बढ़ाकर कबाड़े में पड़ी बेकार बसों का उपयोग महिलाओं हेतु प्रसाधन गृह बनाने में कर रही है | 

ठाणे के माझीवाड़ा के नागरी संशोधन केंद्र में दो दिन चली अधिकारी परिषद् की सभा आयुक्त संजीव जैसवाल ने यह निर्णय लिया इस समय अतिरिक्त आयुक्त सुनील चव्हाण और समीर उन्हाले भी मौजूद थे | अब बेकार मनपा बसों में महिलाओं हेतु वॉशरूम बनायें जा रहे है ,सार्वजानिक स्थलों पर ये बसे खड़ी की जाएँगी ताकि सार्वजानिक स्थलों पर उन्हें परेशानी न उठाने पड़े | इसी तरह दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए मोटर बाइक एम्बुलेंस तुरंत हाज़िर हो सके | 

गौर तलब है कि कलवा में मनपा का 600 बिस्तर का अस्पताल व् मेडीकल कॉलेज भी है | 

सातवीं कक्षा के विद्यार्थी ने बनाया पौधों को पानी देने स्वचालित यन्त्र | 

देखा गया है कि गर्मियों के अवकाश में यदि आप बाहर जाते है तो इस दरम्यान गमले व् लॉन की हरियाली सूख जाती है ,घोड़बंदर मार्ग पर सरस्वती विद्यालय के 7 वीं क्लास के मानस महेश गर्गे ने पानी की टंकी की जाँच और घर के लोंगो की गैरमौजूदगी मेंपौधों को पानी देने हेतु सिर्फ तीन माह में स्वचालित यन्त्र बना डाला जिससे पानी की टंकी के जल का स्तर का भी पता चलता है | मानस के अविष्कार की सराहना स्वयं अणुशक्ति आयोग के भूतपूर्व प्रमुख डॉ काकोडकर ने की है विज्ञानं के शिक्षक पुरूषोतम पंचपाड़े की मदद से पुठठे (गत्ते ) के खोके कार्ड बोर्ड पानी की खाली बोतल की मोटर नली सेल मॉशचर सेंसर ,रेजिटेन्स वायर ,रंग ,कैची ,फेबिकौल व् रंगीन कागज की सहायता से उपकरण तैयार किये है | जिला परिषद् की विज्ञानं परिषद् में इनकी प्रदर्शनी की जाएगी | (हि स )

Related Articles

Back to top button
Close