खबरेविदेश

जेराम पावेल फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष मनोनीत

वाशिंगटन, 03 नवम्बर (हिस)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को जेरोम पावेल को फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष के रूप में मनानीत कर दिया। पिछले चार दशक में यह पहला मौक़ा है, जब किसी राष्ट्रपति ने लीक से हट कर किसी मौजूदा अध्यक्ष को दूसरे कार्यकाल का अवसर नहीं दिया है। 

मौजूदा अध्यक्ष जेनेट एलन का कार्यकाल फरवरी, 2018 में समाप्त हो रहा है। नियमानुसार एलन चाहें तो सेन्ट्रल बैंक के निदेशक मंडल में बनी रह सकती हैं। जेराम पावेल के मनोनयन पर अभी सीनेट की स्वीकृति जरूरी है, जो अब सिर्फ औपचारिकता भर है। 

चौंसठ वर्षीय जेराम पावेल ने यहां व्हाइट हाउस में कहा कि वह जेनेट एलन की पूर्व नीतियों पर चलते रहेंगे। पहले भी उनकी कोशिश रही है कि बैंक ब्याज दर आहिस्ता आहिस्ता बढे़, रोजगार बढे़ और कीमतों में स्थायित्व बना रहे। 

सेन्ट्रल बैंक के निदेशक जेराम पावेल वाशिंगटन डीसी में ही जन्मे और पले बढे़ हैं। मननोयन की घोषणा के समय जेराम व्हाईट हाउस में ट्रंप के साथ थे। पावेल रिपब्लिकन हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close