उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

टैक्स चोरी के मामले में पान मसाला कम्पनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

लखनऊ, 07 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली की सेंट्रल कस्टम एक्साइज इंटलीजेंस टीम ने उत्पाद कर चोरी में पान मसाला कम्पनी के डायरेक्टर को लखनऊ स्थित लोहिया अस्पताल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक पर 100 करोड़ से अधिक उत्पाद कर चोरी का आरोप बताया जा रह है।

बताते चलें कि सेंट्रल कस्टम एक्साइज इंटेलीजेंस की टीम कर चोरी के मामले में छापेमारी कर रही थी। इसी कार्रवाही पर गुरुवार की रात्रि कस्टम की टीम ने लोहिया अस्पताल से कमला पसंद पान मासाला के उत्पाद कर चोरी मामले में फरार चल रहे डायरेक्टर नंद किशोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर अभियुक्त की तबीयत बिगड़ गई तो उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंदिर के पीछे मिला साड़े चार लाख पुराने नोटों से भरा थैला , पुलिस ने किया जप्त.

अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए युवक पर 100 करोड़ से भी ज्यादा कर चोरी का आरोप है। इसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को काफी दिनों से तलाश थी, लेकिन वह शहर बदल-बदल कर छिप रहा था। सटीक सूचना होने पर आज लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभिरक्षा में इलाज किया जा रहा है, ठीक होते ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
Close