उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

डीएम ने बिना हेलमेट बाइक चलाते युवक को पकड़ किया पुलिस के हवाले

वाराणसी, 04 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने शनिवार को सिगरा-फातमान मार्ग पर बिना हेलमेट पहने ओवर स्पीड में बाइक चला रहे युवक को पकड़ कर सिगरा पुलिस के हवाले कर किया। जिलाधिकारी ने खुद सिगरा पुलिस को मौके पर बुलाकर युवक को सौंपने के बाद चालान करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सिगरा थाना प्रभारी को निर्देशित किया बिना हेलमेट लगाये व तेज गति से बाइक चलाने वालों का चालान अवश्य काटें।

दरअसल, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सिगरा मार्ग से लौट रहे थे। इसी दौरान दुलहीपुर निवासी परमान अपने बाइक से बिना हेलमेट पहने जा रहा था। उसके बाइक पर पुलिस को लोगो (चिन्ह) बना हुआ था। जबकि वह स्वयं किसी बैंक में कार्यरत है। जिलाधिकारी की नजर बाइक पर पड़ते ही उन्होंने बाइक को रोका ओर पुलिस के चिन्ह के बाबत जानकारी करते हुए बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का वजह पूछा। जबकि परमार हेलमेट लिए हुआ था, लेकिन टंकी पर रखकर बिना हेलमेट मोबाइल से बात करते हुए तेज गति से बाइक चला रहा था। जिलाधिकारी ने तत्काल सिगरा पुलिस को बुलाकर बाइक सवार को उनके हवाले कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Close