Home Sliderखबरेविदेश

ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 2 मरे, सैकड़ो घायल

ताइपे, 07 फरवरी (हि.स.)। ताइवान के पूर्वी इलाके में मंगलवार देर रात शक्तशाली भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई। भूकंप की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस भूकंप में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया। इसका केंद्र हुआलिन शहर से करीब 21 किलोमीटर उत्तरपूर्व में था। 

राष्ट्रीय दमकल एजेंसी के अनुसार, भूकंप की वजह से ताइवान के पूर्वी तट स्थित एक होटल धराशायी हो गया। इसके अलावा एक अन्य होटल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। धराशायी हुए होटल में करीब 30 व्यक्ति फंसे हुए हैं। साथ ही कई इमारतें भी गिर गई हैं।

Related Articles

Back to top button
Close